Computer Literacy Course
Learn Computer Fundamentals and Basics of Computer with this Computer Literacy Course in Hindi free of cost.
आज की दुनिया कम्प्यूटर की हो गई है. अधिकतर काम इंटरनेट और कम्प्यूटर पर शिफ्ट हो गए हैं. इसलिए, सिर्फ साक्षर होना (मातृभाषा में पढ़ना-लिखना आना) पर्याप्त नहीं.
कम्प्यूटर युग में खुद का वजूद बनाए रखने के लिए केवल साक्षर होने के बजाए कम्प्यूटर साक्षर होना जरूरी है.
अब आप पूछेंगे कि यह कैसे संभव है?
स्कूल, कॉलेजों में तो इस तरह की पढ़ाई कहीं भी नहीं करवाई जाती हैं? फिर हम कम्प्यूटर साक्षर कैसे बन सकते हैं.
आप चिंता मत कीजिए. स्कूल, कॉलेज नहीं पढ़ाते तो क्या हुआ. हम तो सिखाते हैं.
जी हां! आपने सही पढ़ा. हम आपको कम्प्यूटर साक्षर की शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं. वो भी मुफ्त. इस कार्य के लिए हमने TutorialPandit Academy बनाई है. जिसके माध्यम से हम आपको कम्प्यूटर युग में काम आने वाली डिजिटल स्किल्स ऑनलाइन सिखाएंगे. जिसकी शुरुआत Computer Literacy Course के द्वारा की जा रही है.
इस कम्प्यूटर लिटरेसी कोर्स के द्वारा आप कम्प्यूटर पीसी पर काम करना, उसे ऑपरेट करना, कोई भी प्रोग्राम ओपन करना-बंद करना, कम्प्यूटर की सामान्य सेटिंग्स तथा उसे उसके सहायक उपकरणों पर कामा करना के बारे में सीख सकेंगे. विवरण के लिए आप सिलेबस जरूर देंखे.
Your Instructor
TP Academy is a team of professionals who master their field of expertise. This team is lead by Mr. GP Gautam at TutorialPandit Academy.